पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Moto E6i की स्पेसिफिकेशन और कीमत
Moto E6i की कीमत 1,099 ब्राजीलियन रियाल (BRL) यानी करीब 14,900 रुपये है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा यह फोन दो कलर वेरियंट टाइटेनियम ग्रे और पिंक में मिलेगा। Moto E6i में 6.1 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में Unisoc Tiger SC9863A प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में एंड्रॉयड 10 का गो एडिशन दिया गया है। इसमें 3000mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। यदि यह फोन भारत में लॉन्च होता है तो इसे करीब 8,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला Redmi 9A और Realme C12 जैसे स्मार्टफोन से होगा।
बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि Motorola अपनी Moto G और Moto E सीरीज के कई फोन पर काम कर रही है। इसकी पुष्टि नई लीक रिपोर्ट से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक G सीरीज के तहत तीन फोन Moto G10, Moto G30 और Moto G40 जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकते हैं। इनमें से Moto G40 का कोड नाम Motorola Ibiza है जो कि इसी महीने 5जी सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है। Moto E सीरीज की बात करें तो इस सीरीज के तहत Moto E7 Power को भी कई बेंचमार्क पर देखा गया है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने दावा किया है मोटोरोला जल्द ही भारत में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसकी डिस्प्ले के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले की क्वॉलिटी IPS LCD होगी। इसके अलावा कुछ दिन पहले एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Moto G40 जल्द लॉन्च होगा, हालांकि इस रिपोर्ट में भारत में लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा गया था।
Leave a Reply