कुश्ती चैंपियनशिप (फाइल फोटो)
– फोटो : sportstar
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दिल्ली के नीरज (63 किग्रा), रेलवे के कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और पंजाब के गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) ने जालंधर में रविवार को संपन्न हुई 65वीं सीनियर ग्रीको रोमन स्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन स्वर्ण पदक जीते।
नीरज महाराष्ट्र के गोविंद को, कुलदीप महाराष्ट्र के समीर और गुरप्रीत सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के मोहम्मद रफीक को हराकर चैंपियन बने। जबकि रेलवे के सुनील कुमार (87 किग्रा) ने पंजाब के प्रभपाल सिंह को और एसएससीबी के दीपांशु (97 किग्रा) ने रेलवे के रवि को हराकर पीला तमगा जीता।
एसएससीबी 190 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता बना जबकि रेलवे (170 अंक) दूसरे और मेजबान पंजाब (111) तीसरे स्थान पर रहा।
Leave a Reply