स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 05 Jan 2021 10:22 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
क्या कहता है नया नियम: अगर किसी देश का एक खिलाड़ी पॉजिटिव आता है तो उसके एक भार वर्ग, दो पॉजिटिव आने पर दो और तीन पर तीन भार वर्गों में खेलने पर रोक लगेगी। चार के फंसने पर अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग संघ का स्वतंत्र पैनल पूरी टीम के खेलने पर रोक लगा सकता है। बर्मिंघम में पुरुष और महिला वर्ग में आठ-आठ भार वर्ग रखे गए हैं। यही नहीं अगर टोक्यो ओलंपिक से पहले तीन लिफ्टर पॉजिटिव आते हैं तो भी पूरी टीम खेलने से रोकी जाएगी।
संघ ने मांगा व्हेयर अबाउट: वेटलिफ्टिंग संघ ने राष्ट्रीय शिविर से बाहर तैयारी कर रहे सभी लिफ्टरों के व्हेयर अबाउट (खिलाड़ी का ठिकाना) मांग लिए हैं। संघ के महासचिव सहदेव यादव साफ करते हैं कि 11 जनवरी तक जो अपना व्हेयर अबाउट देंगे वही इन खेलों के चयन के योग्य होंगे। नाडा से व्हेयर अबाउट के जरिए उनकी टेस्टिंग कराई जाएगी। शिविर में महज आठ खिलाड़ी हैं। इनकी लगातार टेस्टिंग हो रही है। खतरा बाहर तैयारी करने वालों के डोप में फंसने का है।
Leave a Reply