- Hindi News
- International
- Nigeria Science College Attack Case Latest News And Update; One Student Killed, Staff And Teacher Abduct
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जिस वक्त बदमाशों ने हमला किया उस वक्त स्कूल में एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स मौजूद थे।
नाइजीरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक साइंस कॉलेज को सेना की वर्दी पहनकर आए हमलावरों ने निशाना बनाया है। गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई है। बदमाशों ने 100 से ज्यादा छात्रों और शिक्षकों को बंधक बनाया है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये हमलावर कौन हैं। मौके पर नाइजीरिया पुलिस और सेना के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
हमले के दौरान एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स थे
नाइजीरियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त कॉलेज में एक हजार से ज्यादा छात्र मौजूद थे। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बड़ी संख्या में छात्रों और कॉलेज स्टाफ को बाहर निकाल लिया। हालांकि अभी भी 100 से ज्यादा छात्र और शिक्षक बंधक हैं। जिस कॉलेज में ये हमला हुआ है वो सरकारी है।
कुछ दिन पहले भी हुआ था हमला
नाइजीरिया में ये पहली बार नहीं है जब बदमाशों ने स्कूल को निशाना बनाया है। कुछ दिन पहले भी यहां बदमाशों ने एक स्कूल में सैकड़ों छात्रों को बंधक बना लिया था। बाद में नाइजीरियन सरकार से समझौता करने के बाद छात्रों को छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पैसों के लिए बदमाश आएदिन किडनैपिंग, मर्डर, रेप जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
Leave a Reply