हर फिल्म निर्देशक अपनी फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड जीतते हुए देखना चाहता है और जब ये सपना पूरा होता है। तब निर्देशक की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ निर्देशक नीला माधब पांडा की फिल्म ‘कलिरा अतिता’ के साथ हुआ है। उड़िया फिल्म ‘कलीरा अतीता’ (Kalira Atita) ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में शामिल हो गई है।
You are here: Home / Entertainment / Nila Madhab Panda’s Film Kalira Atita In The Oscar Race In General Entry Category – एकेडमी अवॉर्ड्स 2021 की जनरल कैटेगरी में पहुंची उड़िया फिल्म ‘कलिरा अतिता’, निर्देशक ने कहा- शुक्रिया

Leave a Reply