- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- Ninth Grade Student Selected For The UN Oceanic Decat Summit To Be Held In Hawaii, She Wants To Raise Voice For Rising Pollution In Coorg River
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नौवीं कक्षा की स्टूडेंट मनवत्तिरा याशमी देछम्मा का चयन यूएन ओशियन डिकेट समिट के लिए हुआ है। याशमी को ये सम्मान ‘वाटर इज सेक्रेड’ के नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए मिला। याशमी मैसूर के आचार्य विद्या कूला से पढ़ाई कर रही हैं। वे यूएन ओशियन डिकेट समिट द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। उन्होंने बताया- ”मैं क्लाइमेट चेंज को लेकर जागरूक हूं। मैंने इस वजह से होने वाले नुकसान के बारे में दुनिया भर के पर्यावरणविदों के विचार जाने हैं। निश्चित रूप से ये दुनिया खतरे में है। वर्चुअल समिट का हिस्सा बनने के बाद मैं इस समस्या से निपटने का हल खोजने की कोशिश करूंगी”।
इससे पहले याशमी ने कर्नाटक में कुर्ग की खूबसूरत नदी को करीब से देखा है। वह अपने प्रयास से इस नदी में बढ़ते प्रदूषण के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं। उसने अपनी मां से उनके बचपन के दिनों में इस नदी की सुंदरता से जुड़ी कई बातें सुनी हैं। याशमी चाहती हैं कि अपनी वर्चुअल समिट के दौरान वे इस नदी की दुर्दशा के बारे में भी अपने विचार प्रस्तुत करें। इस विषय पर उन्होंने अपनी आवाज उठाने के लिए एक वीडियो बनाया है। याशमी अपने प्रयास से देश में यूथ एडवाइजरी काउंसिल को बढ़ावा देना चाहती हैं। साथ ही बेहतर भविष्य के लिए अथॉरिटीज को अपने विजन से परिचित करने का प्रयास भी कर रही हैं।
Leave a Reply