NokiaPowerUser की रिपोर्ट के अनुसार, दो बैटरी मॉडल नंबर CN110 और WT340 के साथ TUV Rheinland certification वेबसाइट पर लिस्ट हुए हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह दो मॉडल्स नोकिया फोन के हैं, जो कि Nokia 6.3/ Nokia 6.4 या फिर Nokia 7.3/ Nokia 7.4 हो सकते हैं। CN110 बैटरी मॉडल नंबर 4,500 एमएएच बैटरी के लिए है और यह कथित नोकिया 6.3 या फिर नोकिया 6.4 स्मार्टफोन हो सकता है। वहीं, WT340 बैटरी मॉडल नंबर 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह नोकिया 7.3 या फिर नोकिया 7.4 स्मार्टफोन हो सकता है। लिस्टिंग में इसके अलावा बैटरी से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एचएमडी ग्लोबल इस साल नए नोकिया मॉडल्स लॉन्च कर सकती है, लेकिन लगता है ऐसा होगा नहीं। माना जा रहा था कि कंपनी नोकिया 7.3 5जी और नोकिया 6.3 स्मार्टफोन इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और यह भी अफवाहें थी कि कंपनी दो फोन को नवंबर महीने में पेश कर सकती है। प्रतीत हो रहा था कि कंपनी अगले साल 2021 की शुरुआत में इन फोन को पेश कर सकती है।
इस महीने Nokia 5.4 और Nokia C1 Plus स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फोन भारतीय मार्केट में कब दस्तक देंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Leave a Reply