अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Thu, 31 Dec 2020 07:50 AM IST
रजनीकांत, बस नाम ही काफी है। राजनीति उनको ज्वॉइन करने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर उसे मुंह की खानी पड़ी। हैदराबाद में जिस फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान वह बीमार पड़े, अब उस सेट को जाकर चेन्नई में थलाइवा से शूटिंग करानी होगी। वैसे तो कोरोना भी थलाइवा को नहीं हो सका और बस थोड़ा सा खून गर्म करके चलता बना। लेकिन, किसी फिल्म का सेट किसी सितारे के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने का भारतीय सिनेमा का ये पहला मौका बनने जा रहा है।
Leave a Reply