हाल ही फ्रेंच कंपनी रेनो ने नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर लॉन्च की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे चार इंजन ऑप्शन के साथ उतारा है। वहीं इस सेगमेंट में पहले से ही जबरदस्त मुकाबला है। इनमें टाटा नेक्सन, अर्बन क्रूजर, किआ सोनेट, ह्यूंदै वेन्यू, XUV300, निसान मैगनाइट और विटारा ब्रेजा हैं, जो लोगों को कन्फ्यूज करने के लिए काफी है। अगर आप इनमें से कोई नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम बता रहे हैं कि इनमें क्या है गुड और क्या है बैड…
You are here: Home / Auto / Planning To Buy A New Subcompact Suv, But Getting Confused, Know Pros And Cons Of Each – खरीदने की सोच रहे हैं नई सबकॉम्पैक्ट Suv, लेकिन हो रहे हैं कन्फ्यूज, तो जानिए किस गाड़ी में क्या है ‘अच्छा’ और ‘बुरा’

Leave a Reply