पोको इंडिया ने Poco M3 को फरवरी के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च किया गया था और 9 फरवरी को Poco M3 की पहली सेल थी। पहली सेल में Poco M3 के 1,50,000 यूनिट्स बिके हैं। अब कंपनी ने दावा किया है कि महज 10 दिन में Poco M3 की बिक्री 2,50,000 के पार पहुंच गई है। Poco M3 की दूसरी सेल 16 फरवरी को हुई थी। POCO M3 को भारतीय बाजार में बड़ी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की खासियत…
You are here: Home / Tech / Poco Sells Over 250k Units Of Poco M3 In Less Than 10 Days On Flipkart – मात्र 10 दिन में 250000 लोगों ने खरीदा यह स्मार्टफोन, कीमत 10,999 रुपये

Leave a Reply