- Hindi News
- Porsche Macan Facelift Priced From Rs 69.9 Lakh
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 वर्ष पहले
- कॉपी लिंक

गैजेट डेस्क. जर्मनी की कंपनी पोर्शे ने इंडिया में अपनी प्रीमियम सेडान मैकन फेसलिफ्ट जुलाई 2019 में लॉन्च करेगी। कंपनी नए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.9 लाख रुपए तय की है। कंपनी ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में लगभग सभी जानकारी शेयर कर दी है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा।
1) पोर्शे मैकन फेसलिफ्ट का स्पेसिफिकेशन
मैकन के एंट्री लेवल मॉडल में 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। जिसका मैक्सिमम पावर 252hp और मैक्सिमम पीक टॉर्क 370Nm तक होगा।
कंपनी की मैकन एस मॉडल में जो पहले से इंडिया में बेची जा रही है, इसमें 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 354hp और टॉर्क 480Nm है। ये कार 5.3 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है।
मैकन एस मॉडल की तुलना में मैकन फेसलिफ्ट का इंजन ज्यादा फास्ट है। कंपनी के मुताबिक ये 0-100kph की स्पीड पकड़ने में 1.4 सेकंड कम लेता है। मैकन फेसलिफ्ट की टॉप स्पीड 254kph है।
मैकन फेसलिफ्ट में LED लाइट बार दिया है, जिसमें टेल-लाइट भी शामिल हैं। इसके फ्रंट बंपर में न्यू एलईडी हेडलाइड्स मिलेंगी, जो पोर्शे के सिग्नेचर वाली डेटाइम रनिंग लाइट होंगी।
कार में 10.9-इंच का फुल HD टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में नए कलर मैम्बा ग्रीन मेटेलिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटेलिक, मियामी ब्लू और क्रेयॉन के ऑप्शन होंगे।
Leave a Reply