टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 01 Apr 2021 04:26 PM IST
सार
एक दिन पहले ही lite.pubg.com को बंद किया गया है। अब ऐसे में जिन लोगों के फोन में PUBG Lite पहले से इंस्टॉल है वो कुछ दिनों तक गेम को खेल सकेंगे। वहीं अब नए यूजर्स गेम को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
PUBG Lite को बंद करने को लेकर कंपनी ने एक बयान जारी किया है। बयान में कंपनी ने कहा है, ‘हमने बहुत विचार-विमर्श के बाद सेवा बंद करने का कठोर फैसला लिया है।’ वैसे कंपनी ने पबजी गेम के लाइट वर्जन को बंद करने के पीछे का कारण नहीं बताया है।
कंपनी के इस बयान से एक दिन पहले ही lite.pubg.com को बंद किया गया है। अब ऐसे में जिन लोगों के फोन में PUBG Lite पहले से इंस्टॉल है वो कुछ दिनों तक गेम को खेल सकेंगे। वहीं अब नए यूजर्स गेम को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
बता दें कि भारत में पबजी गेम पर बैन लगा हुआ है और कंपनी वापसी की लगातार कोशिश कर रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पबजी मोबाइल की भारत में जल्द ही वापसी होने वाली है। इसके लिए सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है, हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। इससे पहले कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिछले साल दिवाली के मौका पर पबजी की भारत में वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Leave a Reply