एनालिसिस एजेंसी Sensor Tower के अनुसार, जनवरी 2021 में Honor of Kings सबसे ज्यादा कमाई करने वाला मोबाइल गेम रहा है। PUBG Mobile को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। ये डेटा 1 जनवरी से लेकर 21 जनवरी 2021 के बीच इकट्ठा किया गया है। Tencent Games द्वारा विकसित और पब्लिश गेम Honor of Kings पर इस दौरान प्लेयर्स ने 267.3 मिलियन डॉलर (लगभग 194 करोड़ रुपये) खर्च किए, जो रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2020 की तुलना में 22 प्रतिशत ग्रोथ है। हैरानी होती है कि इस कमाई का 97 प्रतिशत हिस्सा चीन का है।
वहीं, Tencent के दूसरे लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम PUBG Mobile पर प्लेयर्स ने 259 मिलियन डॉलर (लगभग 188 करोड़ रुपये) खर्च किए। साल-दर-साल में यह 26 प्रतिशत बढ़ोतरी है। इस कमाई का 60 प्रतिशत हिस्सा चीन का है और बाकि अन्य देशों का है। बता दें कि भारत में गेम का बेहद विशाल यूज़रबेस है और यह गेम फिलहाल देश में प्रतिबंध झेल रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि यदि गेम भारत में बैन नहीं होता तो यह लिस्ट का टॉप गेम बन सकता था।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर Sony का Fate/Grand Order गेम रहा है और चौथे नंबर पर miHoYo का Genshin Impact है। इसके अलावा पांचवे नंबर पर Roblox Corporation का Roblox गेम रहा है। ये सभी गेम पिछले कई महीनों से टॉप ग्रॉसिंग गेम्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाते आ रहे हैं
Genshin Impact ज्यादा नया गेम नहीं है, पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए इस गेम के ऊपर जनवरी 2021 में प्लेयर्स ने 153.4 मिलियन डॉलर (लगभग 111 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Leave a Reply