एक मोबाइल ऐप डेटा एनालिसिस फर्म Sensor Tower की रिपोर्ट बताती है कि 2020 में PUBG Mobile, Honor of Kings, Pokemon Go समेत कई मोबाइल गेम्स ने अरबों की कमाई की है। PUBG Mobile इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है। गेम ने लगभग 2.6 अरब डॉलर (लगभग 1,893 करोड़ रुपये) की कमाई की है। यह कमाई Google Play और App Store दोनों प्लेटफॉर्म पर मिला कर की गई है और इसमें गेम का चीनी वर्ज़न Game for Peace भी शामिल है। रिपोर्ट बताती है कि यह कमाई 2019 की तुलना में 64.3 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें कोई शक नहीं कि कमाई का बड़ा श्रेय Covid-19 (कोविड-19) की वजह से दुनिया भर में लगे लॉकडाउन को भी जाता है, जिसके चलते मोबाइल गेमिंग में एक्टिव यूज़र्स की संख्या में उछाल आया था।

Photo Credit: Sensor Tower
हैरानी की बात यह है कि गेम को भारत में सितंबर 2020 में बैन कर दिया गया था। PUBG Mobile का भारत में विशाल यूज़रबेस था। साल में लगभग तीन महीने बैन रहने के बाद भी अरबों की कमाई, गेम की लोकप्रियता को दर्शाती है।
वहीं, पबजी मोबाइल के डेवलपर Tencent Games का अन्य लोकप्रिय गेम Honor of Kings लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। इस गेम ने लगभग 2.5 अरब डॉलर (लगभग 1,820 करोड़ रुपये) की कमाई की है, जो 2019 की तुलना में 42.8 प्रतिशत ज्यादा है।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर Niantic का Pokemon GO रहा है, जिसने 1.2 अरब डॉलर (लगभग 874 करोड़ रुपये) की कमाई की है। यह 2019 की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है और रिपोर्ट कहती है कि लॉन्च के बाद से 2020 इस गेम के लिए बेस्ट साल रहा है। गेम ने सबसे ज्यादा कमाई 2020 में ही की है। चौथे नंबर पर Moon Active का Coin Master रहा है, जिसने 2019 की तुलना में दो गुना से ज्यादा कमाई की। गेम ने 1.1 अरब डॉलर (लगभग 801 करोड़ रुपये) कमाए। Roblox Corporation का Roblox मोबाइल गेम भी 2020 में 2019 की तुलना में दोगुना कमाई कर गया। गेम ने Coin Master के समान 1.1 अरब (लगभग 801 करोड़ रुपये) कमाए।
लिस्ट में पांचवा गेम Mixi का Monster Strike रहा। इस गेम ने 2020 में लगभग 958 लाख डॉलर (लगभग 697 करोड़ रुपये) कमाए, जो 2019 की तुलना में 2.8 प्रतिशत ग्रोथ है। ग्लोबल स्तर पर यह गेम 2014 से ही टॉप 5 ग्रॉसिंग गेम्स में शुमार रहा है।
Leave a Reply