जाॅब डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Sat, 03 Apr 2021 09:25 AM IST
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर स्कूल लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 750 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। पीएसएसएसबी स्कूल लाइब्रेरियन रिक्ति 2021 के लिए अभ्यर्थी 5 अप्रैल 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें 25 मार्च 2021 को आयोजित बोर्ड की बैठक में 2280 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गई थी। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग में स्कूल लाइब्रेरियन के विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आवेदन की अंतिम तिथि आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।
Leave a Reply