टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 05 Jan 2021 11:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर से सस्ते 5जी स्मार्टफोन का सपना पूरा होगा। स्नैपड्रैगन 460 और स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से इसकी तुलना करें तो स्नैपड्रैगन 480 5G 8 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इस सीरीज का यह पहला प्रोसेसर है जिसमें क्विक चार्ज 4 प्लस, 120fps FHD+ पैनल का सपोर्ट, 64 मेगापिक्सल का कैमरे का सपोर्ट और ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट है।
स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर के साथ सस्ते 5जी स्मार्टफोन का सपना पूरा होगा। इसकी लॉन्चिंग पर ओप्पो के प्रोडक्ट मैनेडर ब्रेंदा ने कहा कि हम नए स्नैपड्रैगन 480 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं। वैश्विक स्तर पर 5G के उपभोक्ताओं के लिए यह उपयोगी साबित होगा।
ये भी पढ़ें: Year Ender 2020: इस साल भारत में लॉन्च हुए सभी 5G स्मार्टफोन की लिस्ट, शुरुआती कीमत 20,999 रुपये
ऐसे में कहा जा सकता है कि ओप्पो स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर के साथ सस्ते 5जी फोन लॉन्च करने को लेकर तैयार है, हालांकि अभी तक किसी भी कंपनी ने स्नैपड्रैगन 480 5G वाले फोन को लॉन्च करने को लेकर कुछ नहीं कहा है।
बता दें कि इस वक्त भारतीय बाजार में सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन Moto G 5G है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें Moto G 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की क्वालिटी LTPS है। फोन में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट मिलेगा।
इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर है जो कि एक 5जी चिपसेट है। Moto G 5G के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।अब जहां तक कैमरे का सवाल है तो Moto G 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Leave a Reply