Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एक्टर आर माधवन को डॉक्टर ऑफ लैटर्स (डी लिट) की उपाधि से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें कोल्हापुर की डीवाई पाटिल एजुकेशन सोसाइटी ने दिया। बुधवार को सोसाइटी का 9वां दीक्षांत समारोह हुआ। जिसमें खुद माधवन ने शिरकत की। माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी यह खबर शेयर की। जिसे सोसाइटी के ट्रस्टी रुतुराज पाटिल ने पोस्ट किया था।
Thank you so very much for the honor love and affection. It has been such a memorable day in my life . Thank you again bro. ❤️❤️❤️🙏🙏🙏 https://t.co/iXWQuCXeV1
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 17, 2021
पढ़ाई में अव्वल रहे हैं माधवन
बात अगर माधवन की स्टडीज की करें तो 50 साल के रंगनाथन माधवन इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की है। 1988 में माधवन को अपनी स्कूल को बतौर कल्चरल एम्बेसेडर कनाडा में रिप्रेजेंट करने का अवसर मिला था। वे ब्रिटिश आर्मी यानी रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स के साथ ट्रेनिंग हासिल करने वाले एनसीसी कैडेट भी रहे हैं। माघवन आर्मी जॉइन करना चाहते थे, लेकिन उनकी उम्र 6 महीने कम निकली।
माधवन इन दिनों इसरो के पूर्व साइंटिस्ट नंबी नारायणन की बायोपिक रॉकेट्री द नम्बी इफैक्ट के पोस्ट प्रोडक्शन में जुटे हैं। इसके पहले उन्हें अमेजन प्राइम की ओरिजनल वेबसीरीज ब्रीद में देखा गया था।
Leave a Reply