जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Fri, 02 Apr 2021 03:51 PM IST
KVSS and Rajasthan Co Operative Consumer Stores Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। राजस्थान में बड़े पैमाने पर एक और सरकारी भर्ती हो रही है। इस बार भर्ती के जरिये सहकारी क्षेत्र के सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस संबंध में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड की ओर से सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों में रिक्त 385 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसकी जानकारी स्वयं राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी थी। राजस्थान के सहकारिता मंत्री ने बताया था कि राज्य के सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में क्लर्क/ जूनियर असिस्टेंट/ सेल्समैन/ गोदाम कीपर/ स्टोर कीपर/ टाइपिस्ट/ कैशियर आदि के 385 पदों पर राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से भर्तियां की जाएंगी।
Leave a Reply