- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- RCB’s Daniel Sams Test Corona Positive Before IPL 2021; 2nd RCB Player After Devdutt Padikkal Who Tested Positive
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नई5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स IPL के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेले थे। उन्हें इस साल RCB ने ट्रेड किया था। सैम्स दिसंबर में हुए बिग बैश लीग में शानदार फॉर्म में थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है। इससे पहले ही टूर्नामेंट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
RCB ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपिंग कंसलटेंट किरण मोरे, वानखेड़े स्टेडियम के 3 ग्राउंड स्टाफ संक्रमित पाए गए थे। टूर्नामेंट से पहले अब तक कुल 25 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं।
Official Statement: Daniel Sams checked into the team hotel in Chennai on April 3rd, with a negative COVID report on arrival. His report from the 2nd test on 7th April came positive. Sams is currently asymptomatic and he is currently in isolation at a designated medical facility.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
3 अप्रैल को टीम से जुड़े थे डेनियल सैम्स
RCB के मुताबिक, सैम्स 3 अप्रैल को चेन्नई में टीम से जुड़े थे। चेक इन करते वक्त उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। 7 अप्रैल को हुए दूसरे टेस्ट में वे संक्रमित पाए गए। वह फिलहाल असिम्प्टोमेटिक हैं और होटल में ही क्वारैंटाइन हैं। RCB की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
संक्रमित पाए जाने वाले RCB के दूसरे खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के सैम्स पॉजिटिव पाए जाने वाले RCB के दूसरे प्लेयर हैं। इससे पहले ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी पॉजिटिव आ चुके। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। RCB को 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच खेलना है।
सैम्स को RCB ने दिल्ली से ट्रेड किया
सैम्स को RCB ने इस साल दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। वे ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने सिडनी थंडर से खेलते हुए 10 मैच में 188.67 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए थे। इसके साथ ही उन्हेंने 8.11 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी लिए थे। बिग बैश लीग के 2019-20 सीजन में वे टूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर रहे थे।
UAE में खेले गए IPL के 13वें सीजन में सैम्स ने दिल्ली की ओर से 3 मैच खेले थे। इसमें उन्होंने शून्य रन बनाए। वहीं, इतने ही मैचो में उन्होंने 12 ओवर फेंके और 9.50 की इकोनॉमी से रन दिए थे। सैम्स का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था।
किरण मोरे और 3 ग्राउंड स्टाफ पॉजिटिव
इससे पहले MI के कंसल्टेंट और पूर्व भारतीय विकेटकीपर मोरे भी पॉजिटिव आए थे। फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के अब तक 13 स्टाफ मेंबर और 6 इवेंट मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
वानखेड़े में IPL की 4 टीमों को 10 मैच खेलना है। यह टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हैं। फिलहाल चारों टीमें मुंबई में ही प्रैक्टिस कर रही हैं।

राणा निगेटिव और अक्षर आइसोलेशन में
अब तक IPL में 3 खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा, DC के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और RCB के पडिक्कल संक्रमित हो चुके हैं। इनमें राणा और पडिक्कल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अक्षर की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। CSK की कंटेंट टीम का एक सदस्य भी संक्रमित पाया गया था।
खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी: BCCI
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों से निपटने का सिर्फ एक ही तरीका यह वैक्सीन है। BCCI भी यही मानती है कि खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। कोई नहीं जानता कि कोरोना वायरस कब खत्म होगा और न ही कोई इस वायरस के खत्म होने की तारीख बता सकता है।
शुक्ला से जब पूछा गया कि खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने के लिए बोर्ड ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखित आवेदन दिया है क्या? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि BCCI ने सुझाव दिया है और अपनी बात रखी है।
Leave a Reply