स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 22 Mar 2021 10:38 AM IST
ख़बर सुनें
बेंजेमा (30वें, 40वें मिनट) ने दोनों गोल दस मिनट के भीतर दागे। पिछले छह मैचों से वह लगातार गोल करते आ रहे हैं और उनके इस सत्र के सभी मुकाबलों में 23 गोल हो गए हैं। एक अन्य गोल इंजुरी टाइम में मार्को असेंसियो (90+4वें मिनट) ने किया। सेल्टा विगो के लिए एकमात्र गोल सेंटी मिना ने खेल के 40वें मिनट में किया। एथलेटिक बिलबाओ और इबार के बीच मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा।
करीम इन दिनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस सत्र के सभी मुकाबलों में अब तक 23 गोल दाग चुके हैं। मौजूदा समय में करीम बेंजेमा जिस तरह से खेल रहे हैं उससे लगता है कि उनके खिलाफ खेलने वाली टीमों के लिए जीत आसान नहीं होगी।
Leave a Reply