टेक डेस्क, अमर उजाला, बिजिंग
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 03 Apr 2021 05:29 PM IST
सार
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.25 है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Realme X7 Pro Extreme Edition की कीमत
Realme X7 Pro Extreme Edition CNY के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन यानी करीब 25,600 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,599 चीनी युआन यानी करीब 29,000 रुपये है। इस फोन को Realme X7 Pro Ultra के नाम से भी पुकारा जा रहा है। इसे ब्लैक फॉरेस्ट औरर कैस्टल स्काई कलर में खरीदा जा सकता है।
Realme X7 Pro Extreme Edition की स्पेसिफिकेशन
Realme X7 Pro Extreme Edition में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
Realme X7 Pro Extreme Edition का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.25 है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.5 है।
Realme X7 Pro Extreme Edition की बैटरी
Realme X7 Pro Extreme Edition में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 170 ग्राम है।
Leave a Reply