टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 01 Apr 2021 10:55 AM IST
सार
पहले दो सप्ताह में रेडमी रेडमी नोट 10 सीरीज से 500 करोड़ का कारोबार हुआ है, हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल की बिक्री कितनी हुई है
ख़बर सुनें
विस्तार
शाओमी की रेडमी नोट 10 सीरीज भारत में खूब धमाल मचा रही है। रेडमी नोट 10 सीरीज के तहत पिछले महीने भारतीय बाजार में तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे जिनमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max शामिल हैं। इन तीनों स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इन तीनों फोन की पहली बिक्री 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च को हुई थी। अब कंपनी ने कहा है कि पहले दो सप्ताह में रेडमी रेडमी नोट 10 सीरीज से 500 करोड़ का कारोबार हुआ है, हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल की बिक्री कितनी हुई है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक शाओमी ने रेडमी नोट 10 की करीब 227,000 से 416,000 यूनिट बेची है।
Leave a Reply