Redmi Smart X55 Review: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो रेडमी स्मार्ट टीवी के फ्रंट पैनल की डिजाइन एमआई 4के टीवी जैसी ही है लेकिन बैक पैनल में थोड़ा बदलाव आपको नजर आएगा। बैक पैनल पर में पोर्ट्स की जगह भी बदली है। टीवी में फ्रेम काफी कम है और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है। टीवी के साथ मिलने वाले बॉक्स से आप छोट-छोटे डिजाइनर स्टूल भी बना सकते हैं। इसके लिए बॉक्स में ही डिजाइन बनी है जिसे आप काटकर स्टूल बना सकते हैं। टीवी स्लिम और स्लिक है। देखने में रेडमी का स्मार्ट टीवी कोई खास फैंसी टीवी नहीं है लेकिन इसका लुक खराब भी नहीं है
टीवी को आप स्टैंड और वॉल माउंट दोनों तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। कीमत के मामले में रेडमी ने बाजार का कंप्टीशन बढ़ा दिया है। खुद Mi TV QLED के 55 इंच की कीमत और रेडमी स्मार्ट टीवी के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत में करीब 20 हजार रुपये का अंतर है।
Redmi Smart X55 Review: डिस्प्ले
Redmi Smart X55 में डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें रियलिटी फ्लो है जो कि शाओमी के किसी टीवी में पहली बार दिया गया है। इसमें विविद पिक्चर इंजन दिया गया है ताकि लोगों को बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी मिल सके। पहली नजर में टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी बेहतरीन है। 4के वीडियो देखने में किसी तरह का कोई क्लिच या अटकने जैसी शिकायत नहीं है।
Redmi Smart X55 Review:परफॉर्मेंस
टीवी में एंड्रॉयड 10 है और स्टॉक एंड्रॉयड टीवी लॉन्चर के साथ गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। शाओमी के अन्य टीवी के साथ इसमें भी पैचवॉल यूआई दिया गया है। टीवी में गूगल क्रोमकास्ट इनबिल्ट है। इसके अलावा इस टीवी में एमआई होम एप का सपोर्ट दिया गया है जो कि स्मार्ट होम डिवाइस (IoT) के लिए है यानी टीवी से ही आप अपने कमरे में लगे किसी स्मार्ट बल्ब को कंट्रोल कर सकते हैं। टीवी में 30वॉट का स्पीकर दिया गया है। टीवी में किड्स मोड भी दिया गया है।
टीवी में 64 बिट का क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है। रिमोट में कोई खास बदलाव नहीं नजर आएगा। रिमोट के साथ शाओमी ने बैटरी नहीं दी है तो आपको बैटरी अलग से खरीदना होगा। रिमोट में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के लिए शॉर्टकट बटन हैं। वॉल्यूम म्यूट के लिए कोई बटन नहीं है लेकिन वॉल्यूम डाउन को लगातार दो बार दबाने पर टीवी म्यूट हो जाती है। एमआई टीवी के रिमोट से भी रेडमी के टीवी को कंट्रोल किया जा सकता है।
गेमिंग के लिए इसमें ऑटो लो लैटेसी मोड (ALLM) है। कनेक्टिविटी की बात करें तो टीवी में तीन HDMI 2.1 पोर्ट हैं जिनके साथ eARC का सपोर्ट है। इसके अलावा दो USB पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ऑप्टिकल, 3.5mm का ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। साउंड फॉर्मेट के रूप में टीवी के साथ डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस, eARC और DTS वर्चुअल का सपोर्ट है। टीवी में 30वॉट का स्पीकर दिया गया है।
पैचवॉल लॉन्चर काफी कलरफुल और मैनेज्ड है, हालांकि पैचवॉल का अपना कोई कंटेंट नहीं है। आपको किसी ना किसी एप का सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा। एप स्विचिंग स्मूथ है और तेजी से काम करता है। सबसे खास बात यह है कि इस टीवी के साथ Mi Home एप को भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसी एप के जरिए स्मार्ट बल्ब आदि को कंट्रोल किया जा सकता है और यह पूरा काम आपके फोन की बजाय आपकी टीवी से होगा। डॉल्बी विजन कंटेंट देखने का हमारा एक्सपेरियंस अच्छा रहा।
शार्पनेस और कलर अच्छे हैं। साउंड क्वॉलिटी की बात करें तो आवाज अच्छी और क्लियर है। अचानक से वॉल्यूम तेज हो जाने जैसी कोई समस्या नहीं है और ना ही 100 फीसदी वॉल्यूम करने पर आवाज खराब होती है। टीवी को हमनें साउंडकोर मोशन प्लस ब्लूटूथ स्पीकर के साथ भी इस्तेमाल किया लेकिन स्पीकर के साथ आवाज काफी कम रहती है, टीवी और स्पीकर दोनों की आवाज फुल करने भी ऑडियो का लेवल केवल टीवी के मुकाबले कम ही रहता है।
तो कुल मिलाकर कहा जाए तो रिव्यू के बाद Redmi के इस टीवी से हमें कोई शिकायत नहीं है। डिजाइन और परफॉर्मेंस भी बढ़िया है। पिक्चर क्वॉलिटी भी अच्छी है। यदि आप एचडी और डॉल्बी कंटेंट के लिए टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह टीवी आपको निराश नहीं करेगा।
Leave a Reply