रुबीना दिलैक अभी तक सिर्फ छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री थीं, लेकिन अब वो बिग बॉस 14 की विजेता भी बन चुकी हैं। राहुल वैद्य को कड़ी टक्कर देते हुए रुबीना ने ये खिताब अपने नाम किया। रुबीना घर की इकलौती ऐसी सदस्य थीं जिन्हें कभी भी बेघर नहीं किया गया। हालांकि रुबीना ने सिर्फ अपने खेल से ही नहीं बल्कि अपने फैशन सेंस से भी दर्शकों का दिल जीता है। तो चलिए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें जब अपने फैशन सेंस से रुबीना ने कर दिया सबको मदहोश।
You are here: Home / Entertainment / Rubina Dilaik Wore These Beautiful Attires At Bigg Boss 14 See Photos – Bigg Boss 14: जब अपने फैशन सेंस के चलते रुबीना दिलैक ने धड़का दिए दर्शकों के दिल, तस्वीरें देख हो जाएंगे मदहोश

Leave a Reply