स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Thu, 08 Apr 2021 08:55 AM IST
ख़बर सुनें
रूसी ओलंपिक चैंपियन आंद्रेई सिलनोव और नताल्या एंट्यूक को डोपिंग अपराधों के लिए चार-चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। खेल पंचाट ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिलनोव और एंट्यूक दोनों पर पिछले साल प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का उपयोग करने का आरोप लगा था। यह आरोप 2016 में रूसी डोपिंग की जांच कर रहे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने लगाए थे।
सिलनोव ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद का स्वर्ण पदक जीता था जबकि एंट्यूक ने लंदन ओलंपिक 2012 में महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में सोने का तमगा हासिल किया था। एंट्यूक ने एथेंस ओलंपिक 2004 में 400 मीटर में कांस्य और 4×400 मीटर में रजत पदक हासिल किया था। इन दोनों के ओलंपिक पदक उनके पास बने रहेंगे।
Leave a Reply