कहते हैं अगर किसी काम को करने की मन में पूर्ण इच्छा हो, और उस काम को पूरे मन से किया जाए तो फिर कोई काम अधूरा नहीं रह सकता। इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं आंध्रप्रेदश के अनंतपुर की रहने वाली माउंटेनियर और साइकिलिस्ट समीरा खान। जहां आज भी हमारे समाज में लड़कियों के आगे बढ़ने पर कई तरह की बंदिशें हैं, तो वहीं इन सब रुकावटों से आगे बढ़ते हुए समीरा ने ये साबित कर दिया कि बिना परिवार के सपोर्ट के बिना भी लड़कियां आगे बढ़ सकती हैं। तो चलिए आपको समीरा खान के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं, जिन्हें जानने के बाद शायद आपका भी हौंसला बढ़ जाए।
You are here: Home / Health/Life style / Sameera Khan 20 Countries By Bicycle Know About Her Life – आंध्रप्रदेश की समीरा खान ने साइकिल से की 20 देशों की यात्रा, अब एवरेस्ट फतह पर है नजर, जानें इनकी ये अद्भुत कहानी

Leave a Reply