टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 05 Jan 2021 02:30 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
स्मार्ट टीवी खरीदने पर स्मार्टफोन फ्री
इस सेल की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को 65 इंच के क्यूलेड टीवी और 75 इंच के क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी के साथ 22,999 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन मिलेगा, जबकि क्यूलेड टीवी के 55 इंच के मॉडलों और 65 इंच के क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी के साथ 18,999 रुपये का गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Mi QLED TV 4K 55 inch Review: किफायती QLED स्मार्ट टीवी की तलाश होगी पूरी
वहीं 75 इंच, 82 इंच और 85 इंच क्यूएलईडी टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को सेलेक्ट टीवी मॉडल्स पर HW-Q800T साउंडबार (कीमत 48,990 रुपये) और HW-Q900T (कीमत 99,990 रुपये) मिलेगा। सैमसंग का क्यूलेड टीवी 10 साल की नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी, एक साल की वांरटी और पैनल पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ आएगा।
सैमसंग क्यूलेड टेलीविजन
सैमसंग क्यूलेड टीवी ने प्रीमियम टीवी है जिसकी पिक्चर क्वालिटी शानदार है। इसमें मौजूद क्वांटम डॉट टेक्नॉलॉजी टीवी की ब्राईटनेस को ऑप्टिमाइज करती है, ज्यादा ब्राइट एवं गहरे कलर्स के साथ शानदार विजुअल्स ठीक वैसे दिखाती है, जैसे प्रोड्यूसर दिखाना चाहते हैं। इस क्यूलेड टीवी में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (ओटीएस) एवं एक्टिव वॉईल एम्प्लिफायर (एवीए) है।
Leave a Reply