Flipkart ने अपने बैनर के माध्यम से खुलासा किया है कि Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 दोनों ही स्मार्टफोन 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। भले ही स्मार्टफोन लॉन्च में अभी कुछ दिन बचे हो, लेकिन ऑनलाइन मार्केटप्लेस ने नई गैलेक्सी एफ सीरीज़ स्मार्टफोन को समर्पित माइक्रोसाइट क्रिएट की है, जिसमें दोनों के स्पेसिफिकेशन व डिज़ाइन की जानकारी लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है।
Samsung Galaxy F02s specifications
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एफ02एस फोन में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसकी स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ होगी। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि यह फोन 5,000 एमएएच बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर फुल-डे यूसेज प्रदान करेगा।
फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर लिस्ट डिटेल्स से संकेत मिलता है कि गैलेक्सी एफ02एस फोन Galaxy M02s का रीब्रांडेंड हो सकता है, जो कि भारत में जनवरी में लॉन्च किया गया था। आगामी फोन कथित रूप से गूगल प्ले कन्सोल लिस्टिंग पर भी स्पॉट किया गया था। खबर तो यह भी है कि फोन की कीमत भारत में 8,999 रुपये से शुरू हो सकती है।
Samsung Galaxy F12 specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ12 की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। वहीं, फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में एक्सिनोस 850 प्रोसेसर व 6,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

Samsung गैलेक्सी एफ12 फोन को भारत में Galaxy M12 के रीबैज्ड वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर सकता है, जो कि पिछले महीने लॉन्च हुआ था।
Leave a Reply