टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 07 Apr 2021 12:45 PM IST
सार
पिछले महीने ही कंपनी ने फोन के ग्लोबल वेरियंट यानी स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाले मॉडल को भारत में लॉन्च किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Samsung Galaxy S20 FE 5G की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित One UI 2.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो कि सुपर एमोलेड है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन के 4जी वेरियंट में Exynos 990 प्रोसेसर है, जबकि अब नए यानी 5जी वेरियंट को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 128 की स्टोरेज दी गई है।
Samsung Galaxy S20 FE 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S20 FE 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी
सैमसंग के इस फोन में 5G के अलावा 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें AKG का स्पीकर है। फोन को वाटरप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है और इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 25W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में वायरलेस पावर शेयरिंग का भी फीचर है।
Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत
Galaxy S20 FE 5G को स्पेशल ऑफर के तहत 47,999 रुपये में आज से यानी 31 मार्च से सैमसंग,अमेजन और तमाम रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 55,999 रुपये है लेकिन 8,000 रुपये के इंस्टैंट कैशबैक के साथ इसकी कीमत 47,999 रुपये हो गई है। बता दें कि फोन के 4जी वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है।
Leave a Reply