टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 13 Jan 2021 03:39 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
गैलेक्सी 21 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें Galaxy S21, the Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra शामिल हैं। Samsung Galaxy S21 सीरीज की बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी होगी। अमेजन और फ्लिपकार्ट ने प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया है।
Join Savi & Vid (Bruised Passports) at the #SamsungUnpacked and watch epic come to life! Watch the livestream tomorrow at 8 PM and be one of the first 21 to win the next Galaxy device. Register now: https://t.co/v4pICc8B6M
T&C apply pic.twitter.com/2VcJq0PTfC— Samsung India (@SamsungIndia) January 13, 2021
Samsung Galaxy S21 के फीचर्स
सैमसंग ने अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज के फीचर्स के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन एक टीजर वीडियो जरूर शेयर किया है जिसके मुताबिक गैलेक्सी 21 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा Galaxy S21 में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, Galaxy S21+ में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और Galaxy S21 Ultra में 6.8 इंच की WQHD+ डिस्प्ले मिलने की खबर है। तीनों फोन के डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल होगी।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M51 Review: एक ऐसा कैमरा फोन जिसके लिए Night जैसी कोई चीज नहीं
गैलेक्सी एस21 सीरीज को Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 5 जी का भी सपोर्ट है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो Galaxy S21 और S21+ 8 जीबी तक रैम और 128GB/256GB की स्टोरेज मिल सकती है। वहीं Galaxy S21 Ultra को 12 जीबी तक रैम और 128GB/256GB/512GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि गैलेक्सी एस21 सीरीज में 12 मेगापिक्सल का मेन लेंस मिलेगा। वहीं दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का होगा जो कि एक अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। तीसरा लेंस 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो होगा जिसके साथ 3एक्स जूम मिलेगा। गैलेक्सी S21 Ultra में 108 मेगापिक्सल का HM2 सेंसर मिल सकता है।
सेल्फी की बात करें तो S21 Ultra में 40 मेगापिक्सल का और S21 के साथ S21+ में 10 मेगापिक्सल का लेंस मिल सकता है। Galaxy S21, S21+ और S21 Ultra स्मार्टफोन में क्रमशः 4000mAh, 4800mAh और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
Leave a Reply