टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 13 Jan 2021 12:59 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सैमसंग की एसी की नई रेंज की खासियतें
इन एसी में PM 1.0 फिल्टर के अलावा वाई-फाई इनेबल्ड और विंड-फ्री जैसे फीचर्स शामिल हैं। PM 1.0 फिल्टर को धोकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। नई रेंज में लोगों की जरूरतों का खास ख्याल रखते हुए कंवर्टिबल 5-इन-1 प्रयोग किए गए हैं। इस मोड के साथ उपभोक्ता एसी की परफॉर्मेंस क्षमता के कई विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं, जैसे पार्टी मोड (120%), नॉर्मल मोड (100%), प्लीजेंट मोड (80%), इको मोड (60%) और होम अलोन मोड (40%)। इन मोड के साथ उपभोक्ताओं को एसी को मैनुअली बढ़ाने-घटाने की मुश्किलों से बचते हुए कमरे का ऑप्टिमम तापमान बनाए रखने की सुविधा मिल जाती है। दावा है कि यूजर्स तापमान को बरकरार रखते हुए 41% तक बिजली बचा सकते हैं।
पूरी 2021 इनवर्टर एसी रेंज में पर्यावरण के अनुकूल R32 गैस भरी है और इसमें कॉपर कंडेंसर का इस्तेमाल किया गया है। साल 2020 के दौरान उपभोक्ताओं के ज्यादातर समय घर में ही रहने के कारण 5-स्टार एसी की मांग में हुई वृद्धि के रुझान को देखते हुए सैमसंग पिछले साल 5-स्टार एसी सेगमेंट में पेश किए गये 3 मॉडलों की तुलना में इस साल नए लाइन-अप के हिस्से के तौर पर 5-स्टार एसी के 14 मॉडल पेश करेगा।
नई रेंज स्मार्ट कंट्रोल फंक्शन के साथ आती है जो उपभोक्ताओं को एक बेहतर अनुभव के लिए अपने एसी को आसानी से मैनेज करने की सुविधा देती है। वे बिक्सबी ध्वनि सहायक, एलेक्सा और गूगल होम का इस्तेमाल कर सेटिंग बदल सकते हैं, एसी को ऑफ/ऑन कर सकते हैं, दूर से एसी को नियंत्रित कर सकते हैं और सैमसंग के स्मार्ट थिंग्स ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सेटिंग बदल सकते हैं।
नई रेंज की खास बात यह है कि यदि 60 मिनट तक कमरे में कोई हलचल न हो तो विंड-फ्री मॉडलों में मौजूद मोशन डिटेक्शन सेंसर अपने-आप एसी को बिजली की बचत करने वाले मोड पर डाल देता है। यह सेंसर रिमोट कंट्रोल के जरिए हवा के प्रवाह को प्रत्यक्ष या परोक्ष रखने का विकल्प भी देता है।
कीमत और उपबल्धता
सैमसंग के 2021 एसी लाइन-अप में विंड-फ्री, कंवर्टिबल 5-इन-1 और ऑन/ऑफ एसी को मिलाकर 51 एसी शामिल हैं। यह नई एसी रेंज 36,990 रुपये से शुरू होकर 90,990 रुपये तक जाएगी। उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी को आसान बनाने के लिए सैमसंग ने आकर्षक ईएमआई विकल्प सहित कई अफोर्डेबिलिटी स्कीम भी पेश किए हैं जहां उपभोक्ता बिना कोई डाउन पेमेंट किए, 15% तक कैशबैक हासिल कर और 5 साल तक मुफ्त में गैस रिचार्ज कराने की सुविधा के साथ सैमसंग के एसी खरीद सकते हैं।
Leave a Reply