सैन फ्रांसिस्को में मकान को शिफ्ट करते लोग
– फोटो : Social Media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सैन फ्रांसिस्को में रविवार को लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने सड़क पर एक मकान को ले जाते देखा। मकान को जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए क्रेन और ट्रक की मदद से उसको धकेला जा रहा था, तो लोगों की भीड़ जुट गई और वीडियो बनाने लगे। 139 पुराने विक्टोरियन घर को उठाया गया और फ्रैंकलिन स्ट्रीट से फुल्टन स्ट्रीट ले जाया गया। उसने इसके लिए 6 ब्लॉक पार किए। इस मकान को शिफ्ट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
— Tessa McLean (@mcleantessa) February 21, 2021
15 एजेंसियों से लेनी पड़ी अनुमति
139 साल पुरानी इस दो मंजिला इमारत में छह बेडरूम है। इसे सैन फ्रांसिस्को के फ्रैंकलिन स्ट्रीट से उठाकर नई जगह ले जाया गया। इस इमारत को शिफ्ट करने के लिए 15 अलग-अलग एजेंसियों से इजाजत ली गई थी। इसके बाद 1.61 किलोमीटर की स्पीड से ये ट्रक चला और इमारत को उसकी निश्चित जगह पर पहुंचाया। जिस जगह पर घर को शिफ्ट किया गया, वहां रहने वाले कैरी कार्टर ने कहा कि यह वाकई बहुत बड़ा घर है।
Leave a Reply