जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Thu, 01 Apr 2021 11:01 AM IST
अप्रैल का महीना आ गया है। विभिन्न विभागों में कई ऐसी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी हुई है, जिनके लिए आवेदन की आखिरी तारीख अप्रैल में ही है। कई नौकरियां ऐसी हैं, जहां आवेदन की शुरुआत ही अप्रैल से हो रही है। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जहां योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इस महीने आवेदन कर सकते हैं। ये कुल नौकरियां 11 हजार से ज्यादा हैं। जिनमें जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की 2311 रिक्तियां भी शामिल हैं। वहीं, पंजाब स्कूली शिक्षा विभाग भर्ती बोर्ड की 8,393 नौकरियां भी इनमें शामिल हैं। ये भर्तियां प्री-प्राइमरी टीचरों के लिए हैं। विभिन्न विभागों की इन नौकरियों में हरियाणा राज्य विद्युत विकास लिमिटेड की 310 नौकरियां भी शामिल हैं। ये नौकरियां डाटा एंट्री ऑपरेटर की हैं।
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की नौकरियां
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड में 23 सौ से ज्यादा रिक्तियां निकली हैं। जिनके लिए आवेदन की शुरुआत 12 अप्रैल से होगी। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ये रिक्तियां स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, न्याय और संसदीय कार्य विभाग और कौशल विकास विभाग इत्यादी की हैं।
Leave a Reply