08:30 AM, 23-Mar-2021
Sarkari Naukri 2021 LIVE : भारतीय डाक ने दसवीं पास के लिए निकाली बंपर भर्तियां
भारतीय डाक ने केरल पोस्टल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 1421 पदों पर अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन सभी पदों के भर्ती प्रक्रिया के तहत कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओट्टापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिरूबल्ला, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण क्षेत्र के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लक्षदीप में रिक्त कुल 1421 पदों को भरा जाएगा।
Leave a Reply