- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- Sasmita Lenka Received UN Asia Environmental Enforcement Award, For Revealing Pangolin Smuggling Network
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ओडिशा की सस्मिता लेंका भारत की पहली वन अधिकारी हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र का एशिया एनवायरोमेंटल एनफोर्समेंट अवार्ड मिला है। कटक के अथगढ़ में डिविजनल वन अधिकारी लेंका को प्रदेश में पैंगोलिन तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए ‘जेंडर लीडरशिप एंड इम्पैक्ट’ कैटेगरी के अंतर्गत यह अवार्ड मिला। उन्होंने अथगढ़ और खून्नपुन्नी में पैंगोलिन की तस्करी के इंटरनेशनल नेटवर्क का खुलासा करने में मदद की थी। सस्मिता भुवनेश्वर जिला मुख्यालय में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।

सस्मिता ने तीन पैंगोलिन बरामद की थीं जिसमें से एक मर चुकी थी। उन्होंने 28 स्मगलर को गिरफ्तार किया। यह पैंगोलिन ब्लैक मार्केटिंग के लिए चीन, वियतनाम और म्यांमार में सप्लाई की जाती थीं। सस्मिता को इस बात की खुशी है कि उनके काम को सराहा गया। लेंका ने पैंगोलिन के अवैध व्यापार के बारे में स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया। सस्मिता के अनुसार, ”यहां रहने वाले स्थानीय लोग पैंगोलिन का अस्तित्व बचाने के प्रति जागरूक नहीं हैं। लेकिन जागरूकता अभियान चलाने और जो लोग जानवरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन्हें सजा देने से इन लोगों की सोच बदली है”।
Leave a Reply