पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
एसबीआई ने ट्वीट कर किया स्पष्ट
एसबीआई ने ट्वीट कर स्पष्ट रूप से कहा है कि, ‘हम अपने ग्राहकों को सूचित करना चाहते हैं कि बैंक खाते को आधार से लिंक करना ग्राहकों के लिए अनिवार्य है। यदि बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा, तो भारत सरकार की ओर से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसी भी तरह का फायदा या सब्सिडी पाना चाहते हैं।’
We would like to inform our customers that Aadhaar Card seeding is mandatory for those desirous of receiving any benefit or subsidy from Govt. of India through Direct Benefit Transfer.#DirectBenefitTransfer #AadhaarCard pic.twitter.com/EICJUbBeVC
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 17, 2021
चार तरीकों से कर सकते हैं लिंक
एसबीआई के बचत खाते को आधार से चार तरीकों से लिंक किया जा सकता है- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से, एटीएम से, एसबीआई एनीवेयर एप से और ब्रांच में जाकर। यदि आप इंटरनेट बैंकिंग से यह करना चाहते हैं, तो आपकी नेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए।
इसके लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जाएं। यहां ‘लिंक आधार नंबर विद बैंक’ पर क्लिक करें। अब अपने आधार नंबर को जोड़ने करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे नियमों को फॉलो करें। मैपिंग की स्थिति की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। मालूम हो कि उच्चतम न्यायालय ने बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य नहीं किया है लेकिन अगर सरकारी सब्सिडी बैंक खाते में आती है, तो आपको आधार नंबर, खाते से लिंक कराना होगा।
Leave a Reply