ख़बर सुनें
दुनिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी यौन शोषण के आरोपों से घिर गई है। दर्जनों छात्राओं ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा है कि कैंपस में उनके साथ दुष्कर्म हुआ है। इंस्टाग्राम पर ‘सेंट एंड्रयूज सरवाइवर’ नाम से एक पेज बनाया गया है, जिसमें बहुत सी छात्राओं ने पहचान छिपाकर अपनी दांस्ता बयां की है। अब तक 20 से ज्यादा लड़कियां अपने कड़वे अनुभवों को साझा कर चुकी हैं। उनके साथ दुष्कर्म, मारपीट, जबरदस्ती और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं हुई हैं।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता के मुताबिक जिसने इंस्टाग्राम पर यह पेज बनाया है, उससे संपर्क किया जा रहा है ताकि मामले की जांच की जा सके। प्रशासन छात्राओं की मदद और काउंसलिंग करने के लिए भी आगे आया है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक अगले सत्र से एक अनिवार्य कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है, जिसमें छात्राओं को इस तरह की घटनाओं से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। इसके अलावा वे इसके खिलाफ कहां आवाज उठा सकते हैं, यह भी बताया जाएगा। प्रशासन ने कहा कि वे मामले की जांच के लिए पुलिस की पूरी मदद कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता के मुताबिक जिसने इंस्टाग्राम पर यह पेज बनाया है, उससे संपर्क किया जा रहा है ताकि मामले की जांच की जा सके। प्रशासन छात्राओं की मदद और काउंसलिंग करने के लिए भी आगे आया है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक अगले सत्र से एक अनिवार्य कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है, जिसमें छात्राओं को इस तरह की घटनाओं से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। इसके अलावा वे इसके खिलाफ कहां आवाज उठा सकते हैं, यह भी बताया जाएगा। प्रशासन ने कहा कि वे मामले की जांच के लिए पुलिस की पूरी मदद कर रहे हैं।
अमेरिका के एक ग्रुप पर लगे आरोप
छात्राओं ने जो आरोप लगाए हैं, उनमें अमेरिकी छात्रों के एक कुख्यात ग्रुप का ही नाम आ रहा है। ‘एल्फा एप्सिलन पाई’ नाम के इस ग्रुप के छात्रों पर पहले भी इस तरह के आरोप लगे हैं। अमेरिका में भी यह छात्र संगठन काफी बदनाम है। हालांकि इस ग्रुप ने बयान जारी कर कहा है कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।
प्रिंस विलियम भी हैं पूर्व छात्र
यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। प्रिंस विलियम और डचेस आफ कैंब्रिज कैथरीन भी यहां की छात्र रह चुकी हैं। उच्च शिक्षा के मामले में स्कॉटलैंड की इस यूनिवर्सिटी को अक्सर शीर्ष रैंकिंग मिलती रही है।
Leave a Reply