बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 03 Apr 2021 01:32 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
अगस्त, 2015 में अल्केमिस्ट होल्डिंग्स और उसके निदेशकों को निवेशकों का पैसा लौटाने को कहा था। कंपनी ने 4.26 लाख लोगों को तरजीही शेयर जारी कर 444.67 करोड़ रुपये जुटाए थे।
बाजार नियामक ने बृगस्पतिवार को कुर्की नोटिस में बैंकों और डिपॉजिटरीज से अल्केमिस्ट होल्डिंग्स एवं तीन व्यक्तियों ब्रज मोहन महाजन, विक्रमादित्य सिंह और चंद्र शेखर चौहान के खातों से किसी प्रकार की निकासी की अनुमति देने से मना किया। साथ ही बैंकों को लॉकर समेत सभी खाते कुर्क करने का निर्देश दिया।
हालांकि, कर्ज की अनुमति दी गई है। सेबी ने आशंका जताई है कि ये लोग डीमैट खातों में प्रतिभूतियों या म्यूचुअल फंड फोलियो में निवेश को भुना सकते हैं। साथ ही नियामक ने बैंकों और डिपॉजिटरीज से इनके सभी खातों का ब्योरा भी मांगा है।
Leave a Reply