टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 30 Dec 2020 05:38 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
S-4GWL 4G LTE में मीडियाटेक का MT6735WM चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। इस राउटर का रेंज 20 मीटर है। इस राउटर से एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। इस राउटर को लैन और वायरलेस दोनों तरीकों से एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस राउटर में एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट भी है।
इस 4G LTE राउटर को खासतौर पर आउटडोर के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में यह बारिश से खराब नहीं होगा। इस राउटर की फ्रीक्वेंसी 2.4GHz है और इसे 12V की जरूरत है। इसे 0-40 डिग्री तापमान में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस राउटर की डाउनलोडिंग स्पीड 150एमबीपीएस और अपलोडिंग 50एमबीपीएस है। राउटर की कीमत 2,999 रुपये है।
बता दें कि पिछले महीने ही Secureye ने भारतीय बाजार में अपना पहला राउटर पेश किया है जिसे S-4GMR-4G LTE Mifi राउटर नाम दिया गया है। Secureye S-4GMR में सिंगल सिम सपोर्ट दिया गया है। इस राउटर के साथ एक बार में 10 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। सभी डिवाइस में 150एमबी तक की स्पीड मिलेगी। Secureye S-4GMR को खासतौर पर 4G LTE नेटवर्क के लिए डिजाइन किया गया है।
Secureye S-4GMR Mifi राउटर में 2100mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, हालांकि कंपनी ने बैटरी के बैकअप को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। इसमें 32 जीबी तक के मेमोरी कार्ड का भी सपोर्ट दिया है। इस राउटर का इस्तेमाल एंड्रॉयड 6.0 और इससे ऊपर की डिवाइस किया जा सकता है, हालांकि आईफोन के साथ भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस राउटर की कीमत 2,999 रुपये है।
Leave a Reply