843 शेयरों में आई तेजी
आज 843 शेयरों में तेजी आई और 510 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, जिसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एसबीआई लाइफ, ओएनजीसी, इचर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, एम एंड एम, अडाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर खुले। वहीं फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो की शुरुआत हरे निशान पर हुई।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 1.92 अंक की मामूली गिरावट के बाद 49,490.40 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 23.70 अंक यानी 0.16 फीसदी ऊपर 14,588.60 के स्तर पर था।
2020 में बाजार में जारी रही उठा-पटक
शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था सेंसेक्स
विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 50000 के करीब खुला था। इसकी शुरुआत 216.28 अंक (0.44 फीसदी) ऊपर 49,733.39 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 67 अंक (0.46 फीसदी) ऊपर 14,630.50 के स्तर पर खुला था।
बुधवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 24.79 अंक (0.05 फीसदी) की बढ़त के साथ 49492.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.40 अंक की तेजी के साथ 14564.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
Leave a Reply