पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
वैश्विक बाजारों का हाल
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर लगातार सकारात्मक खबरों के बीच वैश्विक बाजारों में सपाट स्तर पर कारोबार हो रहा है। बुधवार को एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.50 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि हांगकांग का हेंगसेंग, जापान का निक्केई इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों में भी सुस्ती रही। नैस्डैक इंडेक्स 0.28 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। वहीं, यूरोप के बाजारों में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि, ‘आरबीआई के 2021 में फंसे कर्ज (एनपीए) में वृद्धि को लेकर चिंता के बावजूद बाजार में तेजी रही। यह तेजी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में आई। कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम की उम्मीद में ज्यादातर क्षेत्रों में तेजी रही। औषधि और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में कुछ लिवाली देखी गई। अमेरिकी बांड पर रिटर्न में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति लौटी है। इसका प्रभाव भविष्य में उभरते बाजारों पर देखने को मिल सकता है। लेकिन एफआईआई प्रवाह मजबूत बना हुआ है और राजकोषीय प्रोत्साहन की वजह से अधिक आपूर्ति के कारण डॉलर कमजोर बना हुआ है।’
1106 शेयरों में आई तेजी
आज 1106 शेयरों में तेजी आई और 336 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई। हालांकि केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, जिसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
कब-कब तोड़ा बाजार ने रिकॉर्ड?
- मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था।
- इसके बाद पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ।
- 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा।
- 18 नवंबर को 44180 के स्तर पर पहुंचा।
- चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया और 45079 पर बंद हुआ।
- 11 दिसंबर को सेंसेक्स 46 हजार के ऊपर 46099 के स्तर पर बंद हुआ और 14 दिसंबर को यह 46,253.46 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान निफ्टी 13558.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।
- 28 दिसंबर को सेंसेक्स उछलकर 47353 पर बंद हुआ था।
- चार जनवरी को सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया और यह पहली बार 48000 के ऊपर 48176.80 पर बंद हुआ।
- 11 जनवरी को बीएसई का सेंसेक्स 49269.32 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टोक, एसबीआई, एनटीरीसी, सन फार्मा, ओएनडीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस बजाज फिनसर्व और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, बजाज ऑटो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 61.91 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के बाद 49579.02 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 107.40 अंक यानी 0.74 फीसदी ऊपर 14670.90 के स्तर पर था।
शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली।
पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था सेंसेक्स
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 101.75 अंक (0.21 फीसदी) नीचे 49,167.57 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.80 अंक (0.19 फीसदी) नीचे 14,458 के स्तर पर खुला था।
मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 247.79 अंक ऊपर 49517.11 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 78.70 अंक (0.54 फीसदी) की तेजी के साथ 14563.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
Leave a Reply