इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा
विश्लेषकों ने कहा कि अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले इस सप्ताह में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मुख्य रूप से देश में कोविड-19 स्थिति और वैश्विक रुख से बाजार को गति मिलेगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कारोबारियों की नजर वैश्विक रुख पर होगी। साथ ही वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड, रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश प्रतिरूप पर नजर होगी।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, एनटीपीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, एम एंड एम, टाइटन, नेस्ले इंडिया, मारुति, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 112 अंक (0.22 फीसदी) ऊपर 50248.58 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 22.80 अंक (0.15 फीसदी) ऊपर 14867.90 के स्तर पर था।
शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसमें से आधा नुकसान अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 398.91 अंकों (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 49407.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 133.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14640.90 के स्तर पर खुला था। दिनभर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1200 अंकों तक की तेजी आई।
मंगलवार को जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1128.08 अंक यानी 2.30 फीसदी ऊपर 50136.58 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 337.80 अंक यानी 2.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14845.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
Leave a Reply