निवेशकों के डूबे 3.7 लाख करोड़ रुपये
1032 शेयरों में तेजी आई, 265 शेयरों में गिरावट आई और 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। कल सेंसेक्स में पिछले दो माह में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी। कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,71,883.82 करोड़ रुपये घटकर 2,00,26,498.14 करोड़ रुपये रह गया। 19 फरवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,03,98,381.96 करोड़ रुपये था।
इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा
इस सप्ताह शेयर बाजार किसी बड़ी घरेलू घटना के अभाव में वैश्विक रुझानों का अनुसरण करेंगे और अनुमान है कि इस दौरान बाजार की चाल सीमित दायरे में रहेगी। विश्लेषकों ने बताया कि मासिक डेरिवेटिव सौदों को काटने के चलते उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। बाजारों के सुस्त और सीमित दायरे में बने रहने का अनुमान है। निवेशकों को प्रमुख सूचकांकों में सावधानी से कारोबार करना चाहिए और वैश्विक बाजारों में किसी भी घटनाक्रम को ध्यान में रखना चाहिए। पिछले सप्ताह बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 फीसदी की गिरावट आई।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, आईटीसी, सन फार्मा, एसबीआई और मारुति के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 100.69 अंक (0.20 फीसदी) ऊपर 49,845.01 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 45.50 अंक (0.31 फीसदी) ऊपर 14,721.20 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन मामूली तेजी पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 15.78 अंक (0.03 फीसदी) की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला था। इसके बाद बाजार में जोरदार गिरावट आई। दोपहर 1.59 बजे सेंसेक्स 1024 अंक नीचे 49865.38 पर था और निफ्टी 14705.75 के स्तर पर।
सोमवार को भारी गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार को सेंसेक्स 1145.44 अंक (2.25 फीसदी) नीचे 49744.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14675.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
Leave a Reply