लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Mon, 22 Mar 2021 09:02 PM IST
शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के नाम से तो आज देश का बच्चा-बच्चा परिचित है लेकिन पाठ्यपुस्तकों से हमने सिर्फ यह ही जाना है कि अल्पायु में ही भारत माता के इन तीनों वीर सपूतों ने आजादी के खातिर बलिदान दिया था लेकिन सामान्य लोगों के ही तरह इनके जीवन का भी एक और पक्ष है जो कि बताता है कि क्रांतिकारी होने के अलावा भी यह जीवन में और किरदार निभा चुके थे। साथ ही इनमें से एक सदस्य ने तो अपने जीवन का एक हिस्सा छद्म नाम के साथ भी बिताया है। अगली स्लाइड्स से जानिए शहीद वीरों के जीवन और दोस्ती से जुड़ी अनसुनी बातें।
Leave a Reply