- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Shahrukh’s Son Aryan Khan And Juhi’s Daughter Jahnavi Took Over The Command In IPL Auction, Juhi Said Very Happy To See KKR Kids
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

खिलाड़ियों की नीलामी के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे शाहरुख के बेटे आर्यन खान और जूही चावला की बेटी जाहन्वी मेहता। शाहरुख खान और जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स के जॉइंट ओनर्स हैं। ऑक्शन के दौरान ये दोनों स्टार किड्स मैनेजमेंट के बाकी सदस्यों के साथ बैठे थे। जिनकी एक फोटो जूही ने सोशल मीडिया पर शेयर की। जूही ने लिखा- दोनों KKR किड्स को देखकर बहुत खुश हूं। आर्यन-जाहन्वी ऑक्शन टेबल पर।
शाहरुख की रेप्लिका हैं आर्यन
आर्यन की एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वे ठीक उसी तरह बाल संवारते नजर आए जैसे शाहरुख करते हैं। इस मोमेंट को शाहरुख के फैन्स ने शेयर किया है। फैन ने लिखा कि आर्यन ने शाहरुख की कमी को बखूबी पूरा किया। आर्यन और सुहाना को लेकर अक्सर शाहरुख ने यही कहा है कि वे उन पर बॉलीवुड में आने के बारे में तभी सोचने कहेंगे जब वे अपनी एजुकेशन पूरी कर लेंगे।
Leave a Reply