टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 31 Mar 2021 05:03 PM IST
ख़बर सुनें
Skullcandy Dime की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Skullcandy Dime की कीमत 2,249 रुपये रखी गई है और उसे डार्क ब्लू/ग्नीन, लाइट ग्रे/ब्लू और ट्रू ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फिलहाल स्कलकैंडी की वेबसाइट से हो रही है, हालांकि डिलीवरी 4 अप्रैल से होगी।
Skullcandy Dime में 6mm का ड्राइवर दिया गया है और इसका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स 20Hz-20,000Hz है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का दिया गया है। दोनों बड्स में टच की जगह फिजिकल बटन हैं जिनका इस्तेमाल वॉल्यूम, म्यूजिक प्ले-पॉज और कॉलिंग के लिए किया जा सकता है।
दोनों ईयरबड्स में 20mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 150mAh की बैटरी दी गई है। बड्स की बैटरी को लेकर 3.5 घंटे और केस की बैटरी को लेकर 8.5 घंटे के बैकअप का दावा है यानी कुल मिलाकर आपको 12 घंटे का बैकअप मिलेगा। चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी का सपोर्ट मिलेगा।
स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस बड्स को IPX4 की रेटिंग मिली है। प्रत्येक बड्स का वजन 32 ग्राम है। चार्जिंग केस की डिजाइन कार की चाबी की तरह है। केस का इस्तेमाल आप चाबी रिंग की तरह भी कर सकते हैं।
Leave a Reply