पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के शोधकर्ताओं ने एक कमाल का स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस बनाया है। इसे लगाने के बाद आप अपनी बीमारियों पर नजर रख सकेंगे। यह कॉन्टेक्ट लेंस आंसुओं की मदद से शरीर में ब्लड शुगर के लेवल की जांच करेंगा और आपको अलर्ट करेगा। लेंस बनाने वाली टीम के सदस्य प्रोफेसर यूनलॉन्ग झाओ के मुताबिक यह स्मार्ट लेंस आंखों की रौशनी बढ़ाने के साथ बीमारियों के बारे में भी जानकारी देगा।
यह लेंस आंसुओं में मौजूद ब्लड शुगर के लेवल को पहले चेक करता है और उसके बाद उस डाटा को वायरलेस तरीके से कंप्यूटर में भेजता है। उसके बाद कंप्यूटर पर देखा जा सकेगा कि शुगर और दिल की बीमारी का कितना खतरा है।
रिसर्च में शामिल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शिकी गुओ का कहना है कि यह लेंस काफी पतला है। दो लेंसों के बीच एक सेंसर और एक सर्किट लगाया गया है। इन सेंसर्स के संपर्क में जैसे ही आंसू आते हैं तो सेंसर सर्किट की मदद से कंप्यूटर में डाटा भेजता है। इस लेंस में माइक्रोचिप का भी इस्तेमाल किया गया है।
बड़ी बात यह है कि इन लेंस में जूम इन और जूम आउट की भी सुविधा दी गई है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी चीज को आप जूम करके देखना चाहते हैं तो आपको एक बार पलक झपकानी होगी। इस लेंस में नाइट विजन भी है यानी आप रात में भी देख सकेंगे। अमेरिका के स्टार्टअप मोजो विजन ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक स्मार्ट इस लेंस का प्रोटोटाइप लॉन्च कर देगा।
Leave a Reply