साल 1985 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम दर्ज करवाने वाली सोनू वालिया आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सोनू का जन्म 19 फरवरी, 1964 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ किस्से बताने जा रहे हैं। सोनू ने फिल्म खून भरी मांग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोनू उस दौर में बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं। साल 1988 में आई फिल्म आकर्षण में सोनू वालिया ने काफी बोल्ड सीन दिए।
You are here: Home / Entertainment / Sonu Walia Birthday Special Miss India Career Was Ruined Due To Trio Khan She Worked B Grade Films – तीनों खान के चलते बर्बाद हो गया था इस मिस इंडिया का करियर, बी ग्रेड फिल्मों में भी किया काम

Leave a Reply