जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Fri, 02 Apr 2021 02:11 PM IST
कुल 11,105 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा के जरिये अंतिम तौर पर 11,103 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। एसएससी ने बताया कि 48 अभ्यर्थियों को टियर-3 में सफल होने के बाद भी अंतिम चयन में शामिल नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों में से कुछ ने अपनी उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं किया था तो कुछ रोल नंबर गलत पाए हैं। जबकि आठ अभ्यर्थियों का परिणाम अनुचित साधन के उपयोग की शंका के चलते रोक दिया गया है।
आयोग की ओर से बताया गया कि सफल अभ्यर्थियों के अंक 16 अप्रैल तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी 16 से 30 अप्रैल, 2021 के बीच अपने अंक देख सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अंतिम चयन सूची का आधिकारिक लिंक इस खबर में आगे दिया गया है।
Leave a Reply