स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Shashi Shashi
Updated Thu, 01 Apr 2021 05:25 PM IST
ख़बर सुनें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले फेडरर ने स्विस नेशनल टूरिजम बोर्ड के साथ लंबे समय का करार किया है। उनका टूरिज्स बोर्ड के साथ जुड़ने का मकसद देश में पर्यटन को बढ़ावा देना है।
Very excited to team up with @MySwitzerland_e and officially present my home country 🇨🇭🎾 https://t.co/m4Re9NmSfx #IneedSwitzerland #paidpartnership pic.twitter.com/7rwICmyc2D
— Roger Federer (@rogerfederer) March 29, 2021
अब रोजर फेडरर स्विटजरलैंड टूरिज्म के साथ मिलकर वैश्विक तौर पर देश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर काम करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में पर्यटन के क्षेत्र में इसका व्यापक असर पड़ा है।
स्विटजरलैंड टूरिज्म के कार्यकारी अधिकारी मार्टिन निगेदर के मुताबिक, देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोजर फेडरर उचित व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि देश और उसकी प्रकृति ने रोजर फेडरर के करियर में बेहतरीन योगदान दिया है।
स्विटजरलैंड का टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बाद रोजर फेडरर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैंने हमेशा यही सोचा कि जब टेनिस कोर्ट पर कदम रखूं तो स्विटजरलैंड का प्रतिनिधित्व करूं। उन्होंने कहा कि जहां मेरा नाम जाए वहां देश का झंडा हो। मैं पिछले 22 साल से ऐसा कर रहा हूं जिस पर मुझे गर्व है, देश के टूरिज्म के साथ जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है।
Leave a Reply